Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: केजरीवाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव, आतिशी को मिला वित्त मंत्रालय

दिल्ली: केजरीवाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव, आतिशी को मिला वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव हुआ है. सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेजे गए कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही मंत्री आतिशी मार्लेना को वित्त और राजस्व विभाग मिल गया है. उपराज्यपाल कार्यालय ने इसके बारे […]

Advertisement
दिल्ली: केजरीवाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव, आतिशी को मिला वित्त मंत्रालय
  • June 29, 2023 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव हुआ है. सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेजे गए कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही मंत्री आतिशी मार्लेना को वित्त और राजस्व विभाग मिल गया है. उपराज्यपाल कार्यालय ने इसके बारे में जानकारी दी है.

AAP ने मंजूरी नहीं देने का लगाया था आरोप

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को बुधवार को ही मंजूरी मिल गई थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी की सरकार ने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल दफ्तर की ओर से मंत्रियों के विभागों में बदलाव की फाइल को मंजूरी नहीं मिली है. उपराज्यपाल के पास 4 दिनों से फेरबदल की फाइल अटकी पड़ी है.

मार्च में मंत्री बनाए गए थे आतिशी और सौरभ

बता दें कि, केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद इसी साल मार्च महीने में मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों को शामिल किया गया था. AAP विधायक आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज ने राज्य सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली थी. जहां आतिशी को 6 विभाग मिली थी, जिसमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, टूरिज्म, आर्ट कल्चर व भाषा शामिल थे. वहीं, सौरभ भारद्वाज को 7 विभाग मिला था, जिसमें स्वास्थ्य, जल, सिंचाई व बाढ़, अर्बन डेवलपमेंट, विजिलेंस, सर्विस और इंडस्ट्री शामिल थे.

सवालों के घेरे में केजरीवाल सरकार! बड़े अफसर का दावा- कमरे से गायब हुईं घोटाले की फाइलें

Advertisement