Inkhabar logo
Google News
Delhi: दिल्ली में फिर बड़ा एक्शन, दिल्ली महिला आयोग के 52 संविदाकर्मी हुए बर्खास्त

Delhi: दिल्ली में फिर बड़ा एक्शन, दिल्ली महिला आयोग के 52 संविदाकर्मी हुए बर्खास्त

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के 52 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इससे पहले 223 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया था. मंत्रालय ने कहा कि ये सभी नियुक्तियां अवैध हैं।यह कार्रवाई जून 2017 की समिति की रिपोर्ट के आधार पर एलजी वीके सक्सेना की सिफारिश पर की गई थी। 29 अप्रैल के आदेश में कहा गया था कि विभाग ने 223 अनुबंध कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, लेकिन गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि केवल 52 अनुबंध कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है।

अधिकारी ने बताया कि असल में 223 पोस्ट अवैध तरीके से पोस्ट की गई थीं. हालांकि, केवल 52 लोगों को नियुक्त किया गया था। डब्ल्यूसीडी विभाग ने एक बयान में कहा कि तत्कालीन एलजी अनिल बैजल ने डीसीडब्ल्यू में अवैध रूप से सृजित पदों और संविदा नियुक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए फरवरी 2017 में एक समिति का गठन किया था। तत्कालीन महासचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति ने जांच के बाद पाया कि की गई नियुक्तियां और प्रक्रियाएं अवैध थीं।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कहा

आदेश की आलोचना करते हुए दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि एलजी ने महिला आयोग के सभी अनुबंध कर्मचारियों को बर्खास्त करने का एक सामान्य आदेश जारी किया है। आयोग में कुल 90 कर्मचारी हैं, लेकिन उनमें से केवल आठ ही सरकार द्वारा कार्यरत हैं। यदि सभी संविदा कर्मचारियों को हटा दिया गया तो आयोग पर ताला लग जाएगा।

यह भी पढ़ें –

कब खत्म हो सकता है छात्रों के CBSE Board 10th Result 2024 का इंतजार, ऐसा रहा है पिछले सालों का ट्रेंड

 

 

Tags

delhiDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in Hindidelhi women commissiondismiss workersinkhabarLatest Delhi NCR News in Hindi
विज्ञापन