Delhi Auto-rickshaw fare Rise: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो रिक्शे के किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की जानकारी दी है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले के लागू होने के बाद दिल्ली में ऑटो किराया 18.75 फीसदी बढ़ जाएगा. दिल्ली सरकार उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के बिना ऑटो किराए में बढ़ोतरी करेगी.
नई दिल्ली. Delhi Auto-rickshaw fare Rise: राजधानी दिल्ली में जल्दी ही ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ने वाला है. इस महीने के अंत तक ऑटो का किराया 18.75 फीसदी बढ़ जाएगा. दरअसल दिल्ली सरकार ने तय किया है कि राज्यपाल अनिल बैजल की स्वीकृति मिले बिना ही सरकार ऑटो किराये में बढ़ोतरी करेगी.
मंगलवार को ट्रांस्पोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने विभाग को आदेश दिया है कि वो जल्द से जल्द मीटिंग करके नई दरों को लागू करें. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली दिल्ली कैबिनेट बैठक ने इस साल 8 मार्च को ही आटो की बढ़ी हुई दरों को मंजूरी दे दी थी.
कैलाश गहलोत ने कहा कि ‘ऑटो की बढ़ी हुई दरें इस महीने के अंत तक लागू हो जाएगी. जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा वैसे ही बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएगी. हर 6 साल के बाद ऑटो के किराए की समीक्षा होगी.’