September 19, 2024
  • होम
  • दिल्ली: 21 सितंबर को CM पद की शपथ लेंगी आतिशी, राष्ट्रपति को भेजा गया केजरीवाल का इस्तीफा

दिल्ली: 21 सितंबर को CM पद की शपथ लेंगी आतिशी, राष्ट्रपति को भेजा गया केजरीवाल का इस्तीफा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 18, 2024, 5:50 pm IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार- 21 सितंबर को हो सकता है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने आतिशी की शपथ के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेज दिया है. इसके साथ ही AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को भी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति मुर्मू के पास भेज दिया गया है.

विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुना गया. मालूम हो कि दिल्ली में 5 महीने के बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम की कुर्सी के लिए आतिशी को चुनने के केजरीवाल के फैसले को AAP के लोग मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं.

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इसके साथ ही आतिशी दिल्ली की सबसे युवा सीएम होंगी. मालूम हो कि वह अभी सिर्फ 44 साल की ही हैं.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली की नई CM आतिशी के पति कौन हैं? जानें उनके परिवार और संपत्ति की पूरी जानकारी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन