नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर सियासी महासंग्राम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शराब नीति के मुद्दे पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कई दिनों से वार-पलटवार जारी है। इसी बीच राज्य विधानसभा में एकदिवसीय विधानसभा सत्र चल रहा है। जिसको संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है।
दिल्ली विधानसभा में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब कोई भी अच्छा काम करता है तो उनको (पीएम मोदी) असुरक्षा होने लगती है। मैंने अपने जीवन में पहली बार इतना असुरक्षित व्यक्ति देखा है। अच्छा काम करने वालों को रोकने वाली जो हरकत है ये प्रधानमंत्री की घटिया सोच को प्रदर्शित करती है। ये बताती है कि पीएम मोदी की सोच कितनी छोटी है।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज चुनी हुई सरकारों का कत्ले आम किया जा रहा है। सरकारों को पैसे, एजेंसियों के दम पर गिराने का काम चल रहा है और यह बाज़ार वे (भाजपा) दिल्ली में भी लगा रहे थे। भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करने का सिलसिला शुरू किया है। इस पर चर्चा हो इसलिए आज सदन बुलाया है।
विधानसभा विशेष सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपने साथियों को दल बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश करने का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सदन में ‘‘खोखा-खोखा’’ के नारे लगाए। वहीं, भाजपा विधायकों ने पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाला करने का आरोप लगाते हुए ‘‘धोखा-धोखा’’ के नारे लगाए।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बदरपुर विधानसभा से विधायक रामवीर सिंद बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उनके ऊपर विधानसभा को राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया था। बिधूड़ी ने कहा था कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…