Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली विधानसभा में खिलेगा कमल, 75,000 करोड़ रुपये का खुला राज, PM ने कह दी बड़ी बात

दिल्ली विधानसभा में खिलेगा कमल, 75,000 करोड़ रुपये का खुला राज, PM ने कह दी बड़ी बात

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है. इस बीच रोहिणी में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के काम गिनाए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के विकास को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत और दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, ये साल भारत को विकसित भारत बनने का गवाह बनेंगे.

Advertisement
Delhi Assembly in Lotus will bloom secret of Rupees seventy five thousand crore revealed PM said a big thing pm modi rohini rally slams aap arvind kejriwal
  • January 5, 2025 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है. इस बीच रोहिणी में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के काम गिनाए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के विकास को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत और दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, ये साल भारत को विकसित भारत बनने का गवाह बनेंगे.

75,000 करोड़ रुपये से अधिक दिए

पीएम मोदी ने कहा कि आश्वस्त रहें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा, “केंद्र ने दिल्ली को 75,000 करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली एक ऐसा शहर बने जो भारत की विरासत को भव्य रूप से प्रदर्शित करे।” दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए बीजेपी सरकार यहां 55 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रोजेक्ट लेकर आई है. केंद्र सरकार डीडीए के माध्यम से गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए घर बनाने का काम भी कर रही है।

बीजेपी को वोट दें

पीएम मोदी ने कहा, “अभी दिल्ली में AAP है और सिर्फ बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है. मैं दिल्ली की जनता से विशेष आग्रह करने आया हूं. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को वोट दें.” मैं आपसे एक अवसर देने का अनुरोध करने आया हूं। केवल भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है। विकसित भारत की इस यात्रा में एक बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है। जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जायेगा.

दो-तीन पीढ़ियां जवान हो चुकी

पीएम मोदी ने कहा, ”हम 2025 में हैं. 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं, यानी एक चौथाई सदी बीत चुकी है. इस दौरान दिल्ली में युवाओं की दो-तीन पीढ़ियां जवान हो चुकी हैं. अब आने वाले 25 साल भारत का भविष्य होगा, दिल्ली के भविष्य के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। आम आदमी पार्टी के लोगों के काम का तो कोई हिसाब-किताब नहीं है, लेकिन उनके कारनामे बेहिसाब हैं। पूरे साल दिल्ली के लोगों की ऊर्जा आप से निपटने पर केंद्रित रहती है।

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी लगा रही आम आदमी पार्टी का रिश्ता, ढूंढा जा रहा दूल्हा, घोड़ा भी खड़ा है तैयार!

Tags

PM modi
Advertisement