नई दिल्ली. सूत्रों ने दावा किया है कि नए साल 2020 में पहला चुनाव दिल्ली विधानसभा का होगा. सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि जनवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा. हो सकता है कि मतदान फरवरी में करवाए जाएं. इन मतदान के नतीजे 20 फरवरी से पहले आ सकते हैं. दरअसल पिछली विधानसभा के नतीजे 10 फरवरी को आए थे और विधानसभा का गठन 22 तारीख को हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी विधानसभा चुनाव इसी तरह होंगे. संभावना है कि अगले साल 22 फरवरी से पहले नई विधानसभा गठित हो जाएगी. वहीं झारखण्ड विधान सभा का चुनाव इस वर्ष का अंतिम चुनाव होगा.
पहले खबरें थीं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा झारखंड चुनावों की घोषणा के साथ की जाएगी. हालांकि अब सूत्र कह रहे हैं कि ये घोषणाएं अलग-अलग होंगी. पहले इसी साल होने वाले झारखंड चुनाव की घोषणा की जाएगी. इसके बाद अगले साल दिल्ली की घोषणा होगी. वहीं चुनाव आयोग पहले ही महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों की घोषणा कर चुका है. चुनाव 21 अक्टूबर को कराए जाएंगे और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. अब चुनाव आयोग पार्टियों को प्रचार का पूरा मौका दे रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा था कि झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ दिल्ली चुनावों की संभावना है. पार्टी ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सांसद संजय सिंह को चुनाव प्रभारी घोषित किया. लेकिन अब कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हमारे सूत्रों के अनुसार, चुनाव की घोषणा नवंबर में की जाएगी, झारखंड के साथ और दिसंबर में आयोजित की जाएगी, फरवरी में दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले.
Also read, ये भी पढ़े: Haryana BJP Candidate Dudaram Bishnoi Vote Offers: हरियाणा के फतेहाबाद से बीजेपी कैंडिडेट दुदाराम बिश्नोई का जनता से वादा- वोट देकर बनाओगे विधायक तो नहीं कटने दूंगा ट्रैफिक चालान
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…