दिल्ली विधानसभा: AAP विधायक ने सदन में लहराईं नोटों की गड्डियां, भर्ती के लिए रिश्वत का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने रिश्वत में मिली नोटों की गड्डियां दिखाईं। विधायक ने सदन में पूरा मामला बताते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है और इसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही […]

Advertisement
दिल्ली विधानसभा: AAP विधायक ने सदन में लहराईं नोटों की गड्डियां, भर्ती के लिए रिश्वत का आरोप

Vaibhav Mishra

  • January 18, 2023 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने रिश्वत में मिली नोटों की गड्डियां दिखाईं। विधायक ने सदन में पूरा मामला बताते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है और इसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही हो रही है। बता दें कि मोहिंदर गोयल रिठाला विधानसभा सीट से से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

बड़े स्तर पर हो रही है उगाही

आप विधायक ने कहा कि अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सरकार का क्लॉज होता है। जिसमें 80 प्रतिशत पुराने कर्मचारियों को रखना होता है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है। नौकरी मिलने के बाद भी कर्मचारियों को पूरे पैसे नहीं मिलते हैं। ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ही ले लेते हैं। इस मामले को लेकर जब कर्मचारी अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, तो वहां पर उनके साथ मारपीट हुई।

वे दंबग लोग हैं, जान ले सकते हैं

मोहिंदर गोयल ने आगे कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत डीसीपी, मुख्य सचिव और उपराज्यपाल तक से की थी, लेकिन उन्होंने मुझसे सेटिंग करने की कोशिश की। मैंने इसका खुलासे करने के लिए उनसे सेटिंग की और डीसीपी को भी जानकारी दी कि 15 लाख रुपये रिश्वत मुझे रिश्वत मिल रहे हैं और मैं उनको रंगे हाथों पकड़ना चाहता हूं। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक ने कहा कि मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं, वे सब इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान भी ले सकते हैं। इस मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement