दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में हासिल किया विश्वास मत, आम आदमी पार्टी के पक्ष में पड़े 58 वोट

दिल्ली: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज भारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वास मत को लेकर वोटिंग हुई। जिसमें प्रस्ताव के पक्ष में 58 विपक्ष में शून्य वोट पड़े। जिसके बाद विश्वास प्रस्ताव पास हो गया। शराब नीति को लेकर हंगामा बता दें कि बीजेपी के कथित शराब घोटाल और आम आदमी […]

Advertisement
दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में हासिल किया विश्वास मत, आम आदमी पार्टी के पक्ष में पड़े 58 वोट

Vaibhav Mishra

  • September 1, 2022 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली:

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज भारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वास मत को लेकर वोटिंग हुई। जिसमें प्रस्ताव के पक्ष में 58 विपक्ष में शून्य वोट पड़े। जिसके बाद विश्वास प्रस्ताव पास हो गया।

शराब नीति को लेकर हंगामा

बता दें कि बीजेपी के कथित शराब घोटाल और आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने के आरोपों के बीच आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों दलों के सदस्यो ने भारी हंगामा किया।

ऑपरेशन लोटस फेल हो गया

विश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया। ये तकरीबन 10 राज्यों में 20 करोड़ में विधायक खरीद चुके हैं और इन्होंने दिल्ली में भी 40 विधायक खरीदने की कोशिश थी। केजरीवाल ने कहा कि 20 करोड़ कम नहीं होता लेकिन यहां कोई भी नहीं बिका।

तीन विधायक नहीं डाल सके वोट

सीएम केजरीवाल ने सदन में बताया कि आम आदमी पार्टी का एक विधायक अभी जेल में, एक कनाडा और तीसरा ऑस्ट्रेलिया में हैं। इसके बाद भी 58 वोट हमारे पक्ष में पड़े है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement