Delhi AQI: राजधानी में फिर हुई जहरीली हवा, AQI 300 के पार

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इस वजह से कुछ दिनों की शांति के बाद हवा का एयर इंडेक्स फिर से 300 से अधिक हो गया। इससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। इस बीच रविवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। भले ही सुबह की हवा अभी भी ठंडी हो, दिन के दौरान यह अभी भी गर्म रहेगी। आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे ही विजिबिलिटी 500 मीटर थी.

न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड

सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह एयर इंडेक्स 325 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है. इसके कारण, दिल्ली में जलवायु की गुणवत्ता “खराब” से गिरकर “बहुत खराब” हो गई है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 295 था, जो “खराब” श्रेणी में था। तुलना के लिए, वायु सूचकांक 30 अंक बढ़ गया। इसका कारण पिछले दिनों की तुलना में हवा की गति कम होना है.

बता दें रविवार के बाद अगले तीन दिन आकाश में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान हैं। इस दौरान सुबह में हल्का कोहरा होगा। इसके अलावा बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- http://Death Anniversary: आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, PM मोदी सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

 

 

Tags

Delhi IMD Rainfall AlertDelhi Newsdelhi pollution todaydelhi rainDelhi weatherdelhi weather newsDelhi Weather WeeklyDelhi Weather Weekly UpdateDelhi Weekly Weather ForecastDelhi Winter Forecastdelhi-ncr weather forecastimd weather updateinkhabarmausam ka haalmausam ki jankari.Mausam Newsnew-delhi-city-common-man-issuesnewdelhicityweatherforecastweather forecastWeather Forecast TomorrowWeekly Weather News
विज्ञापन