Delhi Anaj Mandi Fire: दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने से 43 की मौत, 50 से अधिक घायल, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

Delhi Anaj Mandi Fire, Delhi ki Anaj Mandi me lagi aag: दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इन लोगों को दिल्ली के 4 अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. आग रविवार सुबह लगी. आग रानी झांसी रोड की तरफ लगी है.

Advertisement
Delhi Anaj Mandi Fire: दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने से 43 की मौत, 50 से अधिक घायल, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

Aanchal Pandey

  • December 8, 2019 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है. बचाव और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अब तक लगभग 50 लोगों को बचाया है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में सुबह आग लगने से हुई भारी मौत की पुष्टि की है. एलएनजेपी अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अस्पताल में लाए गए कई लोगों की मौत हो गई है. बचाए गए और घायलों में से कई को आरएमएल अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने और बचाव कार्य को अंजाम देने के लिए 30 से अधिक फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया.

सुबह तड़के आग लगने पर लगभग 20 लोग इमारत के अंदर फंस गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 30 फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर भेजा गया. मीडिया से बात करते हुए, डिप्टी फायर चीफ ऑफिसर सुनील चौधरी ने कहा, 600 वर्ग फीट के प्लॉट में आग लग गई. यहां अंदर बहुत अंधेरा था. यह एक फैक्ट्री है जहां स्कूल बैग, बोतलें और अन्य सामग्री रखी जाती थी. उन्होंने कहा, हम अब तक 15 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में मेडिकल सहायता के लिए भेज चुके हैं. जबकि उनमें से कुछ घायल हो गए थे, अन्य लोग बेहोश हो गए थे. फैक्टरी मालिक ने कहा कि जब घटना हुई, तब करीब 20-25 मजदूर अंदर सो रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि आग मध्यम श्रेणी की थी और फैक्टरी पूरी तरह से जल चुकी थी. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रानी झांसी रोड पर आग की घटना पर लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ किशोर कुमार ने कहा, डॉक्टरों की हमारी टीम घायलों का ध्यान रख रही है. दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया अब तक हमने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है, जिनमें से ज्यादातर धुएं के कारण प्रभावित हुए हैं.

Also read, ये भी पढ़ें: UP Girl Suicide after Gang Rape: उत्तर प्रदेश की लड़की का अपहरण के बाद गैंग रेप, एफआईआर दर्ज ना होने पर लड़की ने की आत्महत्या

CJI Justice Arvind Bobde On Hyderabad Encounter: CJI अरविंद बोबड़े ने हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा- बदले की भावना से आनन-फानन में उठाया गया कदम न्याय नहीं

Unnao Rape Capital Of UP: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले, यूपी का रेप कैपिटल बना उन्नाव, 11 महीने के आंकड़े जान दहल जाएगा दिल

Unnao Rape Case Accused Sent To Jail: उन्नाव रेप मामले के पांचों आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, दिल्ली में पीड़िता की अस्पताल में मौत

Tags

Advertisement