नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की. ढाई घंटे के करीब चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय और खुफिया अधिकारी मौजूद रहे. गृह मंत्री […]
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की. ढाई घंटे के करीब चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय और खुफिया अधिकारी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सेना, पुलिस और सीआरपीएफ को आपसी तालमेल बेहतर करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही गृह मंत्री ने स्थानीय खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए भी कहा है.
अमित शाह ने अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकवाद को खत्म करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को जारी रखेंगे.