नई दिल्ली: केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को अब कुछ ही महीने बचे हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच शनिवार को दिल्ली सचिवालय में गजब सियासी ड्रामा देखने को मिला. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के 10 हजार बस मार्शल की बहाली को लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का पैर पकड़ लिया.
बता दें कि डीटीसी के 10 हजार मार्शल की बहाली और उन्हें परमानेंट करने की मांग को लेकर शनिवार को बीजेपी नेताओं ने सचिवालय में सीएम आतिशी से मुलाकात की थी. भाजपा की मांग के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस दौरान मार्शलों को रेगुलराइज करने का रेजोल्यूशन साइन किया गया.
फिर AAP ने बीजेपी नेताओं से रेजोल्यूशन पर साइन कराने के लिए एलजी दफ्तर चलने के लिए कहा. लेकिन विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता LG ऑफिस जाने में आनाकानी करने लगे. इस दौरान दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता का पैर पकड़ लिया. वहीं, सीएम आतिशी जाकर विजेंद्र की कार में बैठ गईं.
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…