Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi-Alwar RRTS: 35 मिनट में दिल्ली से पहुंच जाएंगे राजस्थान, 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Delhi-Alwar RRTS: 35 मिनट में दिल्ली से पहुंच जाएंगे राजस्थान, 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Delhi Gurgaon Rewari Alwar RRTS: गुरुग्राम से सराय काले खान और दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गुरुग्राम जाने के लिए केवल 15 से 20 मिनट का समय लगेगा. दिल्ली वालों को अभी इस रास्ते पर सफर करने के लिए 2 घंटे का समय लगता है. लेकिन जल्द ही इस रास्ते के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम शुरु किया जा रहा है. आसान भाषा में कहें तो रैपिड मेट्रो शुरू होगी. इसके बाद से लोगों को इन रास्तों पर ज्यादा समय नहीं बिताना होगा.

Advertisement
Delhi-Alwar-Metro
  • December 27, 2018 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Delhi Gurgaon Rewari Alwar RRTS: दिल्ली-अलवर क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम 164 किमी लंबा आधी हाई स्पीड प्रस्तावित रेल गलियारा है. ये दिल्ली, गुड़गांव, रेवारी और अलवर को जोड़ेगा. ये तीन रैपिड रेल गलियारों में से एक है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम रैपिड रेल परिवहन प्रणाली के पहले चरण में बनाया जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी और इसकी औसतन स्पीड 105 किमी प्रति घंटा होगी. दिल्ली और अलवर के बीच की दूरी इससे 104 मिनट में पूरी की जा सकती है. ये प्रोजेक्ट 37,000 करोड़ रुपए की लागत में पूरे होने के अनुमान हैं. पहले चरण का काम 2024 के अंत में पूरा होने की उम्मीद है.

इस रैपिड मेट्रो के दिल्ली-अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन होंगे. इसका निर्माण तीन चरण और एक निर्माण से पहले के चरण में पूरा किया जाएगा. निर्माण से पहले का चरण जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 होगा जिसमें निर्माण से पहले के काम जैसे इलाकों का सर्वे और प्लानिंग की जाएगी. इसके बाद निर्माण का पहला चरण होगा जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 का जिसमें दिल्ली के सराय काले खान से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम और आगे शहाजहांपुर-निमराना-बेहरोर तक निर्माण किया जाएगा.

इसके बाद दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा जिसमें शहाजहांपुर-निमराना-बेहरोर से सोतानाला तक निर्माण किया जाएगा. तीसरे चरण में सोतानाला से अलवर तक का निर्माण कार्य पूरा होगा. इस दिल्ली-अलवर रूट में 22 स्टेशन होंगे जिनके बीच का कुछ रास्ता एलीवेटिड और कुछ रास्ता अंडरग्राउंड होगा. इस मेट्रो के शुरू होने से दिल्ली से हरियाणा और आगे के जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा और उनके सफर का समय कम हो जाएगा.

Petrol Diesel Prices Today: तेल के दाम फिर धड़ाम, पेट्रोल 69.74 रुपये लीटर और डीजल 63.76 रुपये लीटर

New E-Commerce Policy: नरेंद्र मोदी सरकार ने बदली ई-कॉमर्स पॉलिसी, अब नहीं मिलेंगे कैशबैक और एक्सक्लूसिव डील्स

Tags

Advertisement