नई दिल्ली: Delhi Air Quality Index राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर घटले का बिलकुल भी नाम नहीं ले रहा. यहां का आबो हवा इतनी खराब जिससे लोगों को सांस लेने में डर लगने लगा है. दिल्ली में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 385 दर्ज किया गया इसे बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. वहीं अगर कल की बात करे तो AQI 349 दर्ज किया गया था. SAFAR (सिस्टम एयरक्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च) ने AQI के स्तर को दर्ज किया.
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों जो रोक लगाई गई थी उसे हटाने का फैसला लिया है. और साथ ही ट्रकों के प्रवेश पर मंजूरी दी गई है. दिल्ली से सटे आस-पास के इलाकों में भी AQI का स्तर खराब रहा. वहीं अगर नोएडा की वायु गुणवत्ता की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 507 दर्ज की गई जो कि बहुत गंभीर श्रेणी में आता है. गुरुग्राम में AQI 319 पर पहुंच गया जो की ये भी खराब श्रेणी में आता है.
कल दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए ये ऐलान किया कि बाहर से आने वाली ट्रकों पर जो रोक लगा था उसे हटा दिया गया है. प्रदेश के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ते-बढ़ते AQI 500 पर पहुंच गया थी. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अंदर चल रही निर्माण कार्यों पर और बाहर से आने वाली ट्रकों पर रोक लगा दी गई थी. सिर्फ अत्यंत आवश्यक कोर्यों से जुड़ें ट्रकों पर छुट थी.
साथ ही दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखा गया था. मंत्री ने कहा अब प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा. पिछले 10 दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से कम होता जा रहा. यहीं वजह है कि ट्रकों की आवा-जाही पर लगी रोक हटा दी गई है.
अगर AQI की श्रेणियों कि बात करें तो जब एयर क्वालिटी इंडेक्स शून्य से 50 के बीच हो तो इसे अच्छा माना जाता है. 51-100 को बीच हो तो इसे संतोषजनक मानते है. 100-200 के बीच हो तो मध्यम की श्रेणी में रखते है. 201-300 के बीच हो तो खराब माना जाता है. 301-400 के बीच हो तो बहुत खराब श्रेणी में रखते है. और अगर 401-500 को बीच में हो तो गंभीर श्रेणी माना जाता है.
इसी बीच अजीत पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस…
एक लड़की जब अपने ऑफिस स्पोर्ट्स शूज पहन के गई तो उसके बॉस ने लड़की…
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…