Delhi AQI : प्रतिबंधों में छूट के बाद दिल्ली की हवा फिर हुई दमघोंटू; ‘बहुत खराब’ श्रेणी में कायम

Delhi Air Pollution  नई दिल्ली: Delhi Air Quality Index राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर घटले का बिलकुल भी नाम नहीं ले रहा. यहां का आबो हवा इतनी खराब जिससे लोगों को सांस लेने में डर लगने लगा है. दिल्ली में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 385 दर्ज किया गया इसे बेहद खराब श्रेणी में […]

Advertisement
Delhi AQI : प्रतिबंधों में छूट के बाद दिल्ली की हवा फिर हुई दमघोंटू; ‘बहुत खराब’ श्रेणी में कायम

Aanchal Pandey

  • December 22, 2021 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi Air Pollution 

नई दिल्ली: Delhi Air Quality Index राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर घटले का बिलकुल भी नाम नहीं ले रहा. यहां का आबो हवा इतनी खराब जिससे लोगों को सांस लेने में डर लगने लगा है. दिल्ली में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 385 दर्ज किया गया इसे बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. वहीं अगर कल की बात करे तो AQI 349 दर्ज किया गया था. SAFAR (सिस्टम एयरक्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च) ने AQI के स्तर को दर्ज किया.
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों जो रोक लगाई गई थी उसे हटाने का फैसला लिया है. और साथ ही ट्रकों के प्रवेश पर मंजूरी दी गई है. दिल्ली से सटे आस-पास के इलाकों में भी AQI का स्तर खराब रहा. वहीं अगर नोएडा की वायु गुणवत्ता की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 507 दर्ज की गई जो कि बहुत गंभीर श्रेणी में आता है. गुरुग्राम में AQI 319 पर पहुंच गया जो की ये भी खराब श्रेणी में आता है.

ट्रकों की आवा-जाही पर लगा रोक हटा

कल दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए ये ऐलान किया कि बाहर से आने वाली ट्रकों पर जो रोक लगा था उसे हटा दिया गया है. प्रदेश के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ते-बढ़ते AQI 500 पर पहुंच गया थी. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अंदर चल रही निर्माण कार्यों पर और बाहर से आने वाली ट्रकों पर रोक लगा दी गई थी. सिर्फ अत्यंत आवश्यक कोर्यों से जुड़ें ट्रकों पर छुट थी.

साथ ही दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखा गया था. मंत्री ने कहा अब प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा. पिछले 10 दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से कम होता जा रहा. यहीं वजह है कि ट्रकों की आवा-जाही पर लगी रोक हटा दी गई है.

AQI का स्तर

अगर AQI की श्रेणियों कि बात करें तो जब एयर क्वालिटी इंडेक्स शून्य से 50 के बीच हो तो इसे अच्छा माना जाता है. 51-100 को बीच हो तो इसे संतोषजनक मानते है. 100-200 के बीच हो तो मध्यम की श्रेणी में रखते है. 201-300 के बीच हो तो खराब माना जाता है. 301-400 के बीच हो तो बहुत खराब श्रेणी में रखते है. और अगर 401-500 को बीच में हो तो गंभीर श्रेणी माना जाता है.

ये भी पढें :-

Air Defense System S-400: भारत ने पंजाब सेक्टर में तैनात किया एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम, टेंशन में चीन-पाकिस्तान

Philips PH1 लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स

 

Tags

Advertisement