Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR के भीषण प्रदूषण से बचने के लिए स्टूडेंट्स अपनाये ये 10 आसान तरीके

Delhi Air Pollution: दीवाली के मौके पर पटाखों, हरियाणा और पंजाब में धान की फसल काटने के बाद पराली जलाने के बाद निकलने वाले धुएं ने दिल्ली-एनसीआर वासियों का जीना दुश्वार कर दिया है. प्रदूषण बढ़ने के कारण सांस लेने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. गले में खड़ास और आंखों में जलन हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत दिल के मरीज, सुगर के पेशेंट, दमा से ग्रसित और बुजुर्ग को हो रही हैं. 

Advertisement
Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR के भीषण प्रदूषण से बचने के लिए स्टूडेंट्स अपनाये ये 10 आसान तरीके

Aanchal Pandey

  • November 3, 2019 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दीवाली के मौके पर पटाखों, हरियाणा और पंजाब में धान की फसल काटने के बाद पराली जलाने के बाद निकलने वाले धुएं ने दिल्ली-एनसीआर वासियों का जीना दुश्वार कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ज्यादा होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने के अलावा आखों में भी जलन हो रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) की मानें तो 1 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी एंडेक्स यानी कि हवा गुणवत्ता सूसचांक 412 दर्ज किया गया. वहीं 2 नवंबर और 3 नवंबर को भी एयर क्वालिटी एंडेक्स में इजाफा हुआ. 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण  के कारण कक्षा 1 से 12वीं तक की स्कूलें 5 नवंबर तक बंद कर दी गई है. अगर  प्रदूषण में कमी आगे नहीं होता है तो ये छुट्टियां बढाई भी जा सकती है. हालांकि प्रशासन और जिम्मेदार विभाग प्रदूषण से निजात पाने की कोशिशों में जुटा हुआ है. प्रदूषण बढ़ने के कारण सांस लेने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. गले में खड़ास और आंखों में जलन हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत दिल के मरीज, सुगर के पेशेंट, दमा से ग्रसित और बुजुर्ग को हो रही हैं. 

इसके अलावा छोटे बच्चों को भी सांस लेने में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. एक्सपर्ट्स की मानें तो सरकार छोटे बच्चों को सांस लेने में सबसे ज्यादा दिक्कत इसलिए हो रही हैं, क्योंकि उनकी बॉडी की क्षमता  कम होती है. छोटे बच्चों और स्कूले बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए एक्सपर्ट्स ने कई तरह के सुझाव दिये  हैं जिन्हें पैरेंट्स को जरूर जानना चाहिए- 

also read: Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली NCR में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, पंजाबी बाग और नरेला इलाके में AQI पहुंचा 990 पार

स्टूडेंट्स प्रदूषण से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो-

  1. स्कूल जाते समय और घर वापस आते समय मास्क जरूर लगायें. 
  2. अपने साथ बॉटल का पानी जरूर रखें. हो सके तो बैग में नीबू रखकर चले, ताकि जरूरत पड़ने पर सेवन करें.
  3. स्कूल में रहे तो पानी का ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सेवने करें.
  4. नीबू पानी और ग्लूकोज का घोल बना कर सेवन करें.
  5. तरल पद्दार्थों का सेवन ज्यादा करें और तेलीय पद्दार्थों का सेवन न करें.
  6. बाहर कुछ भी खाने से बचे. 
  7. स्कूल से आने के बाद हाथ-मुंह डिटॉल या फिर अच्छे साबून से धुलें. 
  8. गंदे कपड़ें न पहने. 
  9. शहद, बिटामिन सी, अदरक और लहसून का ज्यादा इस्तेमाल करें.
  10. खुले में व्यायाम ने करें.

Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली NCR में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, पंजाबी बाग और नरेला इलाके में AQI पहुंचा 990 पार

Noida And Delhi School Closed: नोएडा, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्कूल 5 नवंबर तक बंद करने का आदेश

Delhi NCR Pollution Smog Memes: दिल्ली एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुटा तो सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए गुस्सा फूटा

Tags

Advertisement