Delhi: दिल्ली में आज से बढ़ सकती है वायु प्रदुषण, एक्यूआई 200 के पार जाने का अनुमान

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आज से खराब स्तर पर पहुंच सकता है। आशंका जाहिर की जा रही है कि हवाओं की दिशाएं उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम से बदलकर सिर्फ उत्तर-पश्चिम हो सकती है। गति भी घटकर 12 किमी प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है। मंगलावार को दिल्ली में हवा की गती 16 किमी प्रतिघंटा […]

Advertisement
Delhi: दिल्ली में आज से बढ़ सकती है वायु प्रदुषण, एक्यूआई 200 के पार जाने का अनुमान

Sachin Kumar

  • October 11, 2023 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आज से खराब स्तर पर पहुंच सकता है। आशंका जाहिर की जा रही है कि हवाओं की दिशाएं उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम से बदलकर सिर्फ उत्तर-पश्चिम हो सकती है। गति भी घटकर 12 किमी प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है। मंगलावार को दिल्ली में हवा की गती 16 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई थी। वहीं सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 157 और मंगलवार को एक्यूआई 180 दर्ज किया गया था। अब बताया जा रहा है कि बुधवार को एक्यूआई 200 के पार तक पहुंच सकता हैं।

मंत्री ने किया एनबीसीसी प्रोजेक्ट का निरीक्षण

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के साथ धूल प्रदूषण को लेकर हो रही लापरवाही पर सरकार सख्त है। मंगलवार को चलाए गए एंटी डस्ट कैंपेन अभियान के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कड़कड़डूमा स्थित एनबीसीसी प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर धूल नियंत्रण से संबंधित कई खामियां पाईं। मौके पर ही उन्होंने डीपीसीसी को निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो जुर्माना लगाया जा सकता हैं। आगे उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन साइटों पर कंट्रोल के लिए जारी 14 नियमों को लागू करना आवश्क हैं। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों में बढ़ेगा हरित क्षेत्र

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता धीरे-धीरे खराब होने लगी है। यह स्थिति गंभीर न हो, इसलिए प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी स्कूलों में भी विंटर एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत स्कूलों में हरित क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और स्कूल परिसर में पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को पटाखे नहीं जलाने के लिए जागरूरकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Advertisement