Delhi Air Pollution: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंचा

नई दिल्ली। देशी की राजधानी दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई है। राजधानी में इस वक्त सांस लेना दूभर हो गया है। आज सुबह दिल्ली की हवा बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। यहां आज सुबह , एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा खराब AQI इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दर्ज किया गया है। जहां पर आज सुबह AQI 455 दर्ज किया गया।

दिल्ली में कोहरे का कहर जारी

बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है। पूरी दिल्ली इस समय शीतलहर और घने कोहरे के आगोश में है।पिछले एक दशक में देश की राजधानी दिल्ली में यह जनवरी की सबसे लंबी शीतलहर है। इससे पहले राजधानी में जनवरी 2013 में इस तरह की ठंड पड़ी थी।

कोहरे की वजह से फ्लाइट्स लेट हुई

बता दें कि घने कोहरे का असर यात्रियों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे और ठंड की वजह से आज कुछ फ्लाइट लेट हुई हैं। इसमें दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू जाने वाली फ्लाइट शामिल हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

air pollutionair pollution delhiAir Pollution in Delhiair pollution in delhi solutiondelhidelhi air pollutiondelhi air pollution latest newsdelhi air pollution levelsDelhi Air Qualitydelhi ncr air pollutiondelhi pollutionDelhi Pollution newsdelhi pollution solutiondelhi pollution todaydelhi pollution voxDelhi-NCR PollutionNew Delhinew delhi air pollutionpollutionpollution delhipollution in delhipollution level in delhi
विज्ञापन