नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाने के बावजूद भी दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। नतीजतन शहर की हवा (Air Pollution) फिर जहरीली हो गई और यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल रोय ने मंगलवार को इसको लिए भाजपा को दोषी ठहराया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इनके नेता पटाखे फोड़ने के लिए लोगों को बढ़ावा दे रहे थे।
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार (14 नवंबर) को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए बढ़ावा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस बल बीजेपी के कंट्रोल में था, पर वे न पटाखों की बिक्री रोक सके और न लोगों को पटाखे फोड़ने से रोक पाए।
आप नेता ने कहा कि बीजेपी अपनी गलतियों और नाकामियों को छिपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के बयानों को अलग-अलग तरीके से दबाने की कोशिश की जा रही है। आगे सवाल करते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कल (सोमवार, 13 नवंबर) को तो कोई त्योहार नहीं था, फिर भी खूब पटाखे फोड़े गए। वह सब पटाखे कहां से आए थे?
गोपाल राय ने आगे भाजपा नेता के दिल्ली सरकार पर पटाखे फोड़ने से रोकने में नाकाम रहने के आरोप का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आपके (बीजेपी) पास दिल्ली पुलिस है, सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगाया था, यूपी, हरियाणा पुलिस आपके हाथ में है, फिर कौन नाकाम रहा? मंत्री ने कहा कि इसका साफ मतलब है कि आप (बीजेपी) पटाखे फोड़ना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: Karnatka: बिजली चोरी करने के आरोप पर बोले एचडी कुमारस्वामी, डेकोरेटर ने सीधे कनेक्शन दे दिया था
मंत्री ने आगे यह भी बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) को काबू करने के लिए केजरीवाल सरकार ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-4 नियमों को लागू कर कर चुकी है। इसके तहत सभी जरूरी कदम सख्ती से उठाए जा रहे हैं, जिसमें पानी छिड़काव करना और वाहनों पर प्रतिबंध को लागू रखना शामिल है।
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…