Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus Cases : दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य

Coronavirus Cases : दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य

नई दिल्ली : कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है जिससे लोग काफी डरे हुए है. केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. सभी लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दे दिया गया है और भीड़-भाड़ से बचने के लिए कहा गया है. सरकार बराबर निर्देश दे रही है कि सभी लोग अस्पताल में […]

Advertisement
Coronavirus Cases : दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य
  • April 13, 2023 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है जिससे लोग काफी डरे हुए है. केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. सभी लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दे दिया गया है और भीड़-भाड़ से बचने के लिए कहा गया है. सरकार बराबर निर्देश दे रही है कि सभी लोग अस्पताल में जाकर कोविड की जांच करा ले.

कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य

AIIMS ने मास्क लगाने को लेकर एडवाइजरी कर दी है. अस्पताल में सभी कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य है और भीडभाड़ वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी है. एम्स प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि परिसर के अंदर एक जगह पर लोग 5 से ज्यादा की संख्या में इकट्ठा न हो. अगर किसी भी कर्मचारी को कोई तकलीफ हो तो तुरंत उसकी सूचना अधिकारियों को दे.

अगले 10 दिनों तक कोरोना मामलों में इजाफा

कोरोना वायरस पर नजर बनाए हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देश में अगले 10 दिनों तक कोरोना वायरस के आंकड़ों में और भी वृद्धि देखी जा सकती है. देश में बढ़ रहा कोविड संक्रमण फिलहाल स्थानीय चरण में है. पिछले 24 घंटे के दौरान मिले कोविड आंकड़ों ने पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कंपनी ने फिर शुरु किया वैक्सीन का निर्माण

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया था कि उनकी कपंनी ने कोविडशील्ड वैक्सिन का निर्माण फिर से शुरु कर दिया है. दरअसल उनके पास कोवैक्सीन की 6 मिलियन बूस्टर डोज की खुराक पहले से मौजूद है. ऐसे में उन्होंने वयस्कों बूस्टर डोज लगाने की अपील की है.

Advertisement