Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: यमुना डेंजर मार्क के पार! UP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

दिल्ली: यमुना डेंजर मार्क के पार! UP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देशभर के कई हिस्सों में भारी बरसात के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक बरसात आसमान से आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी और मध्य प्रदेश में आज सोमवार (24 जुलाई) को भारी बारिश […]

Advertisement
दिल्ली: यमुना डेंजर मार्क के पार! UP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
  • July 24, 2023 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देशभर के कई हिस्सों में भारी बरसात के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक बरसात आसमान से आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी और मध्य प्रदेश में आज सोमवार (24 जुलाई) को भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी हालात इस समय बेहद डरावने दिखाई दे रहे हैं.

आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में 25 जुलाई से भारी बरसात होने की उम्मीद जताई है. इसके अलावा कल रविवार को गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि 24 जुलाई को राज्य में भारी बरसात की आशंका है.

एक बार फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर

राजधानी दिल्ली में यमुना का उफान एक बार फिर से डराने लगा है. दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक से ज़्यादा क्षमता के साथ पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें राजधानी दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कल रविवार देर रात यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर 206.44 मीटर पर पहुंच गया.

 

UP में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों पर बारिश होने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में मानसून के 25 जुलाई से एक बार फिर जोर पकड़ने की उम्मीद है और साथ ही 25-26 जुलाई को कई जगहों पर बरसात की संभावना है.

Advertisement