नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बुधवार सुबह 17 -वर्ष की लड़की पर तेज़ाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस खौफनाक वारदात से राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश दहल गया था। वहीं इस मामले को लेकर अब अहम खबर निकल कर सामने आ रही है. इस घटना में पुलिस […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बुधवार सुबह 17 -वर्ष की लड़की पर तेज़ाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस खौफनाक वारदात से राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश दहल गया था।
वहीं इस मामले को लेकर अब अहम खबर निकल कर सामने आ रही है. इस घटना में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस एसिड अटैक की घटना को लेकर पीड़िता के परिजन समेत देश भर के लोग आक्रोशित हैं।
आपको बता दें, राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में आज बड़ी घटना हुई है, दरअसल, यहाँ एक 12वीं छात्रा के आँखों में एसिड फेंक दिया गया. मोहन गार्डन इलाके में स्कूल जाती लड़की पर दो लड़कों ने एसिड फेंक दिया. पीड़िता अपनी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए सुबह साढ़े सात बजे निकली थी जिस दौरान उसपर एसिड फेंका गया.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि 17 वर्षीय छात्रा जैसे ही अपने घर से थोड़ा आगे की ओर बढ़ी तभी बाइक पर दो बदमाश सवार होकर आए और उसपर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद छात्रा की छोटी बहन दौड़ते हुए घर पहुंची और परिवार को पूरे मामले के बारे में बताया. इसके बाद पीड़ित लड़की को आनन-फानन में इलाके के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाने को कहा गया. इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीसीपी द्वारका और साउथ वेस्ट डीएम को नोटिस भेज दिया है.
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है। बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?