नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सर्मथन में दिल्ली के सीआर पार्क में ‘वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल’ प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें आप के कई बड़े नेता शामिल हुए।
वॉकथॉन प्रोग्राम के दौरान दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में ‘जेल का जवाब वोट से’ नाम से एक अभियान चला रहे हैं। वहीं हमारी यूथ शाखा ने भी दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली के हमारे लोकसभा प्रत्याशियों के सर्मथन में एक वॉकथॉन प्रोग्राम का आयोजन किया है।
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एक वॉकथॉन का आयोजन किया। इस दौरान आतिशी ने कहा कि इस वॉकथॉन की मदद से दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के लिए अपना समर्थन दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को लगता था कि वह अगर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो हमारी पार्टी प्रचार नहीं कर पाएगी।
आतिशी ने कहा कि लेकिन आज पार्टी के लोग प्रचार नहीं कर रहे हैं बल्कि आज दिल्ली की आम जनता आप के लिए प्रचार कर रही है। दिल्ली की जनता ही चुनाव लड़ रही है और दिल्ली के लोग ही चुनाव जीतेंगे।
आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने यहां एक वॉशिंग मशीन लगाई है जिसमें अगर आप किसी भी भ्रष्ट नेता को डाल दो तो वो साफ निकल आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काफी घबराए हुए हैं। जिस तरह से उन्होंने अपनी रैलियों में अपना रुख बदला है वह बताता है कि वो भी मानने लगे हैं कि विपक्ष सत्ता में आ रहा है।
यह भी पढ़े-
बाहरी मणिपुर के 6 पोलिंग बूथ पर 30 अप्रैल को दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग का आदेश
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…