नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज की। इस बीच अब राष्ट्रीय राजधानी में मेयर के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी चोर दरवाजे से मेयर का चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने घोषणा की थी कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि बीजेपी एक निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव में उतार सकती है। बीजेपी के पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करके आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को चुनौती देंगे।
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत करता हूं। इसके साथ ही भाजपा को एक सुझाव देना चाहता हूं कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को होता है, या तो आप सामने आकर लड़ाई लड़े या फिर चोर दरवाजे से लड़े। लेकिन बीजेपी वाले इतने डरे हुए क्यों हैं। भाजपा को अगर मेयर का चुनाव लड़ना ही है तो सामने आकर आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर ले।
आप के राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि इतनी बड़ी पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवार के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना शोभा नहीं देता है। अगर उनके अंदर हिम्मत है तो अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारकर चुनाव लड़े। चड्ढा ने अब तो न विधानसभा और न ही नगर निगम में बीजेपी है। उनके नेताओं का आलम तो ये है कि वो लोग naukri.com पर रोजगार ढूंढ रहे हैं। दिल्ली की जनता ने बीजेपी के नेताओं की बेरोजगारी बढ़ा दी है। आप नेता ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को कायरों की तरह पीठ के पीछे वार नहीं करना चाहिए।
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…