दिल्ली: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- ‘चोर दरवाजे से मेयर का चुनाव लड़ रही है बीजेपी’

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज की। इस बीच अब राष्ट्रीय राजधानी में मेयर के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी चोर दरवाजे से […]

Advertisement
दिल्ली: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- ‘चोर दरवाजे से मेयर का चुनाव लड़ रही है बीजेपी’

Vaibhav Mishra

  • December 24, 2022 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज की। इस बीच अब राष्ट्रीय राजधानी में मेयर के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी चोर दरवाजे से मेयर का चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने घोषणा की थी कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि बीजेपी एक निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव में उतार सकती है। बीजेपी के पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करके आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को चुनौती देंगे।

सीधी टक्कर ले भाजपा

राघव चड्ढा ने कहा कि मैं बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत करता हूं। इसके साथ ही भाजपा को एक सुझाव देना चाहता हूं कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को होता है, या तो आप सामने आकर लड़ाई लड़े या फिर चोर दरवाजे से लड़े। लेकिन बीजेपी वाले इतने डरे हुए क्यों हैं। भाजपा को अगर मेयर का चुनाव लड़ना ही है तो सामने आकर आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर ले।

पीठ पीछे षड्यंत्र न रचे

आप के राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि इतनी बड़ी पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवार के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना शोभा नहीं देता है। अगर उनके अंदर हिम्मत है तो अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारकर चुनाव लड़े। चड्ढा ने अब तो न विधानसभा और न ही नगर निगम में बीजेपी है। उनके नेताओं का आलम तो ये है कि वो लोग naukri.com पर रोजगार ढूंढ रहे हैं। दिल्ली की जनता ने बीजेपी के नेताओं की बेरोजगारी बढ़ा दी है। आप नेता ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को कायरों की तरह पीठ के पीछे वार नहीं करना चाहिए।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement