September 8, 2024
  • होम
  • Delhi: मायापुरी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 16 दमकल की गाड़ियां

Delhi: मायापुरी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 16 दमकल की गाड़ियां

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 29, 2023, 7:26 am IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कल शुक्रवार को एलईडी बल्ब बनाने की फैक्टरी और गोदाम में भयानक आग लग गई है। यह दुर्घटना पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में हुआ है। मायापुरी के फेज वन में राम मंदिर वाली गली में 3 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें एलईडी बल्ब बनाने का काम होता था। वहीं फैक्टरी के अलावा वहां पर गोदाम भी बना हुआ था। बताया जा रहा है कि काफी संख्या में ज्वलनशील पदार्थ जैसे कागज के गत्ते, प्लास्टिक मैटेरियल, पैकिंग मेटेरियल होने की वजह से आग फैल गई। लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी नही मिली है।

गोदाम में लगी भीषण आग

मौके पर दमकल विभाग की तकरीबन 16 गाड़ियां 90 से अधिक फायर कर्मियों की टीम भीषण आग बुझाने में जुट गई। इस मामले की पुष्टि करते हुए फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि कल शुक्रवार देर शाम 5:22 बजे के करीब आग लगने की जानकारी मिली थी। मायापुरी फेज वन के डी ब्लॉक स्थित गोदाम में भीषण आग लगी है। अभी इस आग पर काबू नहीं पाया गया है। भीषण आग बुझाने का कार्य लगातार फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन