Delhi: दिवाली पर दिल्ली में आग लगने की 100 घटनाएं, रात भर अलर्ट मोड पर रही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम

नई दिल्ली: कल यानी रविवार को पूरे देश में धूमधाम से रोशनी का त्योहार दीपावली मनाया गया. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आतिशबाजी और दिये जलाने के दौरान हुई आगजनी की घटनाएं सामने आईं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिवाली की रात आग लगने की करीब 100 घटनाएं दर्ज की गई हैं.

दिवाली की रात दर्ज की गईं 100 कॉल रिकॉर्ड

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार (12 नवंबर) यानी दिवाली के दिन शाम 6 बजे से रात 10.45 बजे के बीच आग लगने की घटनाओं को लेकर 100 फोन कॉल रिकॉर्ड की गईं. इस दौरान दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रात भर अलर्ट मोड पर रहीं.

राष्ट्रीय राजधानी में फिर जहरीली हुई हवा

बता दें कि दीपावली के बाद राजधानी दिल्ली की हवा में एक बार फिर से जहर घुल गया है. सोमवार (13 नवंबर) को दिल्ली में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पास चला गया है. सोमवार की सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 910, करोल बाग में 779 और लाजपत नगर में 959 दर्ज किया गया है.

SC के आदेश के बाद भी जमकर आतिशबाजी

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई है. राजधानी के कई इलाकों में देर रात तक लोगों ने पटाखे फोड़े. इससे बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण फिर से बढ़ गया. पटाखों के धुएं की वजह से दिल्ली में सुबह से ही काली धुंध छाई हुई है.

Tags

Air Pollution in DelhiAir Pollution Level in Delhidelhi air pollutiondelhi air quality indexDelhi Newsdelhi pollutionDelhi-NCR air toxicsmog
विज्ञापन