Advertisement

खड़गे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, मणिपुर हिंसा को लेकर सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मोदी सरकार की तीखी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की […]

Advertisement
खड़गे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, मणिपुर हिंसा को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • May 30, 2023 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मोदी सरकार की तीखी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर हिंसा को लेकर ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक और मणिपुर कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे.

उच्चस्तरीय जांच कमेटी के गठन की मांग

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर की स्थिति को लेकर आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. जयराम रमेश ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के सामने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर 12 मांगे रखी हैं, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के एक सेवारत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच आयोग के गठन की मांग भी शामिल है.

मणिपुर में कानून-व्यवस्था चरमराई गई है

इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि अनुच्छेद-355 लागू किए जाने के बाद भी मणिपुर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. रमेश ने पीएम मोदी के नई संसद का उद्घाटन करने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के एक राज्य में भयानक त्रासदी की खबर सामने आ रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री खुद के राज्याभिषेक को लेकर अभिभूत हैं. पीएम की ओर से अभी तक शांति की एक भी अपील नहीं की गई है.

मणिपुर हिंसा: आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल

Advertisement