दिल्ली में हो रही NDA बैठक को लेकर डीके शिवकुमार का कटाक्ष- कुछ गलत हो रहा…

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कांग्रेस शासित दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 26 विपक्षी दलों की महाबैठक संपन्न हुई. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ता पक्ष एनडीए दल की बैठक हो रही है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दिल्ली में हो रही एनडीए दलों की बैठक को लेकर बड़ी बात कही है.

भाजपा अब NDA को याद कर रही

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘वे (BJP) अब NDA को याद कर रहे हैं. उम्मीद है कि NDA के सभी पार्टनर अब खुश होंगे की उनको याद किया जा रहा है. पहले वे(भाजपा) कहा करते थे कि हमें एनडीए की जरूरत नहीं है, भारतीय जनता पार्टी अकेले ही काफी है. लेकिन अब ये लोग बैठक बुला रहे हैं. इसका मतलब कुछ गलत हो रहा है.’

विपक्षी दलों से डर रहे पीएम मोदी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि, ‘ 30 दलों के साथ एनडीए बैठक कर रही है. मैने कभी देश में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना है. पहले भाजपा ने कोई भी बैठक नहीं कि अब वो बैठके कर रहे हैं. दरअसल पीएम मोदी को अब विपक्षी दलों से डर लग रहा है.’ खरगे ने आगे बताया कि, ‘ पूरी मीडिया पर आज पीएम मोदी का कब्जा हो गया है. मोदी के इशारे के बिना कोई भी नहीं चलता है. मैने अपने पूरे 52 साल के सक्रिय राजनीतिक करियर में ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति कभी नहीं देखी ‘

Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी महाजुटान का आज दूसरा दिन, जानिए कल कैसी रही बेंगलुरु बैठक

Tags

bjpcongressDK ShivkumarIndiajdulalu prasadnarendra modiNDANitish KumarRahul Gandhi
विज्ञापन