देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी से आज शनिवार (10 जून) को 331 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ेंगे। इतना ही नहीं मित्र देशो के 42 कैडेट्स भी पास आउट होंगे। वहीं इस बार पासिंग आउट परेड की सलामी सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय लेंगे।
बताया जा रहा है कि परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 6 बजे परेड शुरू हो गई है। इतना ही नहीं परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। फिर बाद में देश और विदेश के 373 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में शामिल हो जाएंगे। इनमें 331 अफसर भारतीय सेना को मिलेंगे।
जानकारी के मुताबिक इनमें से डायरेक्ट एंट्री वाले 55 कैडेट्स होंगे। वहीं दूसरी तरफ एक्स एनडीए 204 और एक्स एससी 40 कैडेट्स पास आउट होंगे। साथ ही 32 कैडेट्स अफसर टीजीसी कोर्स के होंगे। बता दें कि आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 64862 देशी और विदेशी कैडेट्स अफसर पास आउट हो गए हैं।
इस बार भी यूपी हर बार की तरह सबसे अधिक कैडेट्स अफसर देने वाला राज्य बन चुका है। वहीं यूपी के 63 कैडेट्स अफसर पास आउट होकर अफसर बनेंगे। उत्तराखंड इस बार पहली बार की तुलना में 2 पायदान पीछे चला गया है। बीते साल 2022 जून की परेड में उत्तराखंड के कैडेट्स अफसर की संख्या 33 थी। जो इस बार घटकर 25 रह चुकी है। हालांकि आबादी के मुताबिक इस बार भी कैडेट्स देने वालों में उत्तराखंड पहले स्थान पर है।
यूपी से 63
बिहार से 33
हरियाणा से 32
महाराष्ट्र से 26
उत्तराखंड से 25
पंजाब से 23
हिमाचल प्रदेश से 17
राजस्थान से 19
मध्य प्रदेश से 19
दिल्ली से 12
कर्नाटक से 11
झारखंड से 8
तमिलनाडु से 8
जम्मू कश्मीर से 6
छत्तीसगढ़ से 5
केरल से 5
तेलंगाना से 3
पश्चिम बंगाल से 3
गुजरात से 2
नेपाल मूल से 2
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…