Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘डिग्री तो बहाना है… भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है’, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने लगाए पोस्टर

‘डिग्री तो बहाना है… भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है’, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने लगाए पोस्टर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल इसे लेकर आक्रमक हैं और पोस्टरों के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर […]

Advertisement
(केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने लगाए पोस्टर)
  • April 4, 2023 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल इसे लेकर आक्रमक हैं और पोस्टरों के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर जवाब दिया। बीजेपी ने अपने पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा है, डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है।

सीएम केजरीवाल ने उठाए थे सवाल

बता दें कि, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि किसी का अनपढ़ होना कोई गुनाह नहीं है, हमारे देश में बहुत सारे गरीब घर के लोग पारिवारिक परिस्थितियों के चलते पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में a+b को लेकर जो कहा उस पर वहां मौजूद बच्चे हंस रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं होता है। ऐसे में संदेह उठना लाजिमी है कि क्या हमारे प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे हैं?

PM मोदी की डिग्री फर्जी हो सकती है

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को एक दिन में कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लेने होते हैं, अगर वह अनपढ़ होंगे तो अधिकारी उनसे कहीं भी दस्तखत करा लेंगे। ऐसे ही फैसलों की वजह से नोटबंदी हुई और जीएसटी लागू हुआ, जिसकी वजह से देश का आर्थिक विकास धीमा हुआ, वे ऐसे ही तीन कृषि कानून भी लेकर आए, पिछले वर्षों में 60 हजार से अधिक स्कूल बंद हो गए हैं यानी आज केंद्र सरकार शिक्षा को तवज्जों ही नहीं दे रही है। केजरीवाल ने कहा कि एक अनपढ़ देश कैसे विकास करेगा।

हाईकोर्ट के आदेश ने संशय बढ़ा दिया

AAP संयोजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पीएम मोदी की डिग्री को लेकर संशय और बढ़ गया है। अगर उनके पास सच में डिग्री है तो दिखाई क्यों नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे अंहकार में अपनी डिग्री नहीं दिखा रहे हों, लेकिन जनता के मन में आज दूसरा सवाल भी है और वो ये है कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी भी हो सकती है।

कोर्ट ने लगाया था 25 हजार का जुर्माना

गौरतलब है कि, गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था। कोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल ने अपनी पब्लिसिटी के लिए अदालत का वक्त बर्बाद किया। कोर्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय से ये भी कहा कि पीएम की डिग्री सार्वजनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे पहले केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वो जानना चाहते हैं कि हमारे देश के पीएम कितने पढ़े लिखे हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement