जम्मू। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू की धरती से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर बड़ी बात बोली है. राजनाथ सिंह ने पाक को आंतकवाद पर घेरा है और पीओके पर भी बड़ा बयान दिया है. POK के लोगों का भारत में विलय की मांग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू की धरती से पाकिस्तान […]
जम्मू। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू की धरती से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर बड़ी बात बोली है. राजनाथ सिंह ने पाक को आंतकवाद पर घेरा है और पीओके पर भी बड़ा बयान दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू की धरती से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीओके के लोग ये मांग कर रहे हैं कि उनका भारत में विलय कर दिया जाए. ऐसे में हमें पीओके में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगा. राजनाथ ने पाकिस्तान पर भी आतंकवाद को लेकर हमला किया है. पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाते हुए उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और बोला कि देश ने पीएम मोदी के कार्यकाल में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
बता दें कि राजनाथ सिंह ने जम्मू में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक सम्मेलन में भाग लिया. यहां पर राजनाथ ने पाक के साथ-साथ चीन को भी घेरा और कहा कि, ‘ हमारी भारत की सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर चीन को करारा जवाब दिया है. ‘ पाक को लेकर उन्होंने बोला कि, ‘ जब साल 2019 में पुलवामा हमला हुआ तो पीएम मोदी ने सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही कार्रवाई करने का फैसला किया था. इसके सेना के जवानों ने बॉर्डर के पार जाकर आतंकियों का सफाया किया था. अगर जरूरत पड़ी तो भारत अभी भी सीमा पार जाकर दुश्मनों का सफाया कर सकता है.’
गौरतलब है कि चीन को लेकर राजनाथ सिंह ने ये बोला कि, ‘चीन हमेशा सीमा पर कुछ न कुछ करता रहता है, लेकिन ये दावा बिल्कुल गलत है कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है. हमारी बहादुर सेना ने चीन की नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है.’
बीतें कुछ समय से पाकिस्तान के हालात खराब हैं. यहां पर राजनीतिक उठापटक चल रही है. वहीं पीओके में पाक शासन के खिलाफ प्रदर्शन होते रहते हैं. भारत सरकार पीओके पर अपनी दृष्टि लगातार बनाई रहती है. ऐसे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है.