J&K: मुस्लिम वाले बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओबामा का घेरा, कहा- भूलना नहीं चाहिए…

जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन को भी घेरा और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी मुस्लिम वाले बयान को लेकर नसीहत दी.

22 जून को बराक ओबामा ने दिया था ये बयान

22 जून के दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि, ‘ अगर भारत जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करता है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि एक दिन देश बिखरने लगेगा. जो बाइडेन को पीएम के सामने ये मुद्दा उठाना चाहिए. ‘ ओबामा ने ये बयान तब दिया, जब पीएम मोदी 4 दिवसीय राजकीय दौरे के लिए अमेरिका गए हुए थे.

ओबामा को अपने बारे में सोचना चाहिए- राजनाथ

बता दें कि, ‘ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान पर पलटवार किया और कहा कि, ‘ भारत ही एकमात्र ऐसा देश है कि जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानता है, ओबामा को अपने बारे में सोचना चाहिए जो कि कितने ही मुस्लिम देशों पर हमला किया है. ‘

भारत और यूएसए ने जारी किया संयुक्त बयान

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, ‘ अब मुस्लिम देश भी आतंकवाद को अस्वीकार्य करते हैं. भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान में ये स्पष्ट रूप से कहा है कि, सूचीबद्ध तरीके से राष्ट्र विरोधी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी शामिल हैं.’

POK के लोगों का भारत में विलय की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू की धरती से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीओके के लोग ये मांग कर रहे हैं कि उनका भारत में विलय कर दिया जाए. ऐसे में हमें पीओके में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगा. राजनाथ ने पाकिस्तान पर भी आतंकवाद को लेकर हमला किया है. पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाते हुए उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और बोला कि देश ने पीएम मोदी के कार्यकाल में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

Tags

barack obamaBarack Obama on indiaBarack Obama On Indian MuslimBarack Obama On Muslim SecurityBarack Obama On PM Modi US Visitbilateral meeting pm modi joe bidenBreaking NewsIndiainkhabarjoe bidenjoe biden pm modi meetingMuslimMuslim In Indianarendra modiPM modiPM Modi in USPM Modi On Muslim Securitypm modi us visitRajnath SinghRajnath Singh On Barack Obamaअमेरिका में पीएम मोदीजो बिडेनजो बिडेन पीएम मोदी की बैठकद्विपक्षीय बैठक पीएम मोदी जो बिडेननरेंद्र मोदीपीएम मोदीपीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा पर बराक ओबामाबराक ओबामाबराक ओबामा पर राजनाथ सिंह"भारतभारत पर बराक ओबामाभारत में मुस्लिमभारतीय मुस्लिम पर बराक ओबामामुस्लिममुस्लिम सुरक्षा पर पीएम मोदीमुस्लिम सुरक्षा पर बराक ओबामाराजनाथ सिंह
विज्ञापन