जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन को भी घेरा और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी मुस्लिम वाले बयान को लेकर नसीहत दी. 22 जून को बराक ओबामा ने दिया था […]
जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन को भी घेरा और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी मुस्लिम वाले बयान को लेकर नसीहत दी.
22 जून के दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि, ‘ अगर भारत जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करता है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि एक दिन देश बिखरने लगेगा. जो बाइडेन को पीएम के सामने ये मुद्दा उठाना चाहिए. ‘ ओबामा ने ये बयान तब दिया, जब पीएम मोदी 4 दिवसीय राजकीय दौरे के लिए अमेरिका गए हुए थे.
बता दें कि, ‘ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान पर पलटवार किया और कहा कि, ‘ भारत ही एकमात्र ऐसा देश है कि जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानता है, ओबामा को अपने बारे में सोचना चाहिए जो कि कितने ही मुस्लिम देशों पर हमला किया है. ‘
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, ‘ अब मुस्लिम देश भी आतंकवाद को अस्वीकार्य करते हैं. भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान में ये स्पष्ट रूप से कहा है कि, सूचीबद्ध तरीके से राष्ट्र विरोधी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी शामिल हैं.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू की धरती से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीओके के लोग ये मांग कर रहे हैं कि उनका भारत में विलय कर दिया जाए. ऐसे में हमें पीओके में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगा. राजनाथ ने पाकिस्तान पर भी आतंकवाद को लेकर हमला किया है. पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाते हुए उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और बोला कि देश ने पीएम मोदी के कार्यकाल में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.