Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विपक्षी नेताओं से अपील, संसद सुचारु रुप से चलने दें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विपक्षी नेताओं से अपील, संसद सुचारु रुप से चलने दें

नई दिल्लीः संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से टेलीफोन पर बातचीत कर संसद की कार्यवाही को सुचारु रुप से चलने देने का आग्रह किया है। विपक्ष लगातार संसद मे मणिपुर के मुद्दे को लेकर हंगामा करती आ रही है और प्रधानमंत्री के […]

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विपक्षी नेताओं से अपील, संसद सुचारु रुप से चलने दें
  • July 24, 2023 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से टेलीफोन पर बातचीत कर संसद की कार्यवाही को सुचारु रुप से चलने देने का आग्रह किया है। विपक्ष लगातार संसद मे मणिपुर के मुद्दे को लेकर हंगामा करती आ रही है और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रही है। जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय से फोन पर संपर्क किया।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी कर रहे संपर्क

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संसद के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मणिपुर की घटना निश्चित रूप से एक बहुत ही गंभीर मामला है और प्रधानमंत्री ने खुद इस मुद्दे पर अपना बयान दे दिया है। विपक्षी सांसदों ने सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया।

20 जुलाई से संसद मे हो रहा है हंगामा

विपक्ष की मांगों को लेकर 20 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से संसद की कार्यवाही लगातार हंगामे के कारण ठप हो रहा हैा विपक्षी सांसदों ने अपनी मांगों को लेकर लोकसभा में नारेबाजी की और तख्तियां दिखाईं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासद संजय सिंह को अनुशासनहीनता के चलते सदन से निलंबित कर दिया गया है। संसद सत्र इग्यारह अगस्त को समाप्त हो जाएगी

Advertisement