Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रक्षा मंत्रालय ने किया 639 करोड़ रूपये का करार, सेना के लिए खरीदीं 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट

रक्षा मंत्रालय ने किया 639 करोड़ रूपये का करार, सेना के लिए खरीदीं 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को देश के जवानों की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ी डील की है. डिफेंस मिनिस्ट्री ने 639 करोड़ रुपए की लागत से 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद के लिए सोमवार को एक रक्षा कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. भारतीय सेना, बुलेटप्रूफ जैकेट

Advertisement
भारतीय सेना, बुलेटप्रूफ जैकेट
  • April 10, 2018 2:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदने का फैसला किया है. जिसके लिए मंत्रालय ने एक रक्षा कंपनी से 639 करोड़ रूपये का अनुबंध किया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन जैकेट्स को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा था. अनुबंध को ‘सफल’ फील्ड परीक्षणों के बाद अंतिम रूप दिया गया. अनुबंध स्वदेशी रक्षा उत्पादक एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया है.

इस सौदे को मोदी सरकार की मेक इन इंडिया योजना के तहत घरेलू उद्योगों को बढावा दिए जाने की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. ये जैकेट निजी कंपनी एसएमपीपी से खरीदी जाएंगी जो इस तरह की जैकेट वायु सेना, नौसेना तथा अर्द्ध सैनिक बलों को पहले से बेच रही है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जैकेट में गोली को रोकने के लिए हार्डकोर स्टील का इस्तेमाल किया गया है. ये जैकेट ‘बोरॉन कार्बाइड सेरैमिक’ से बने होंगे, जो बलिस्टिक प्रोटेक्शन के लिए सबसे हल्का पदार्थ है. इस तरह नए बुलेटप्रूफ जैकेट्स कम वजन वाले होंगे.

इस सौदे के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नए बुलेटप्रूफ जैकेटों से सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. मंत्रालय की तरफ से बयान में कहा गया कि ये जैकेट्स सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को ताकत देंगे और साथ में भारतीय उद्योग में यह आत्मविश्वास भी जगाएंगे कि वह सुरक्षा बलों की जरूरतों की पूर्ति में सक्षम है. मंत्रालय ने बयान में कहा कि 1,86,138 बुलेटप्रूफ जैकेटों की खरीद के लिए एक बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है.

उरी हमले पर बन रही फिल्म में यामी गौतम निभाएंगी अहम किरदार, विक्की कौशल भी आएंगे नजर

जम्मू-कश्मीर: पथराव के चलते पलटा CRPF का वाहन, चपेट में आने से दो जवानों की मौत

Tags

Advertisement