नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के सुजवां में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. सीतारमण ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा. रक्षा मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद और आतंकी मसूद अजहर का हाथ है. रक्षा मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सुंजवां आर्मी कैंप में सेना का काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन सोमवार सुबह 10:30 बजे समाप्त हो गया. इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हुए और एक आम नागरिक की मौत हुई. वहीं सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान से बातचीत को अनिवार्य बताया है. महबूबा मुफ्ती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि अगर इस रक्तपात को रोकना चाहते हैं तो पाकिस्तान से बातचीत जरूरी है. इसके साथ ही इस ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने खुद को एंटी नेशनल के तमगे से नवाजे जाना के लिए आगाह किया है.
महबूबा मुफ्ती ने लिखा है कि मुझे पता है कि आज मुझे टीवी न्यूज चैनलों के ऐंकरों द्वारा देशद्रोही का तमगा दे दिया जाएगा लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. जम्मू-कश्मीर के लोग पीड़ित हैं. हमें बात करनी होगी क्योंकि युद्ध उपाय नहीं है. महबूबा इससे पहले भी पाकिस्तान से बातचीत की वकालात कर चुकी हैं. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर कहा कि जितना आतंकवाद बढ़ेगा उतनी मुसीबत आएगी और उनके मुल्क में ज्यादा मुसीबत आएगी. वहां कुछ भी नहीं रहेगा. अगर यही हाल रहा तो हिंदुस्तान की हुकूमत को भी सोचना पड़ेगा कि अगला कदम क्या होगा. दोनों नेताओं के पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने के इतर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हालिया हमले के बाद रविवार देर रात सेना ने सुंजवान कैंप में ‘क्लिनिंग ऑपरेशन’ शुरू कर दिया था. इसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. यह इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश की. यहां सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…