नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जारी गोलाबारी के बीच मंगलवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चलेंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा कि रमजान के पाक महीने में सीजफायर के दौरान यदि पाकिस्तान सेना पर बिना किसी उकसावे के हमला करता है तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. इसके अलावा राफेल डील पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इस डील में कोई घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के शस्त्र भंडार में हथियारों की कोई कमी नहीं है.
निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान से दो टूक कहा कि भारत सीजफायर का सम्मान करता है, लेकिन हमें उकसाया गया तो हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं हो सकते हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय से सलाह मशविरा के बाद जम्मू-कश्मीर में रमजान सीजफायर लागू किया था. उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन आर्मी के पास अब भी जवाबी कार्रवाई करने का विकल्प है.
वहीं भारत की तीनों सेनाओं के फंड में कमी को लेकर निर्मला ने कहा कि सेना के पास फंड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने ककहा कि हमने वाइस चीफ को फंड खर्च करने और खरीदारी करने की पूरी पावर दी है. बता दें कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा काम देश की सीमाओं की रक्षा करना है.
प्यार में नाकाम पाकिस्तानी आशिक BSF के हाथों गोली खाने बॉर्डर पहुंचा और फिर
कश्मीर : मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, 5 आतंकी मार गिराए
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…