Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव प्रचार करने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, शहीद की मां के पैर छूकर किया स्वागत

चुनाव प्रचार करने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, शहीद की मां के पैर छूकर किया स्वागत

गुजरात में चुनावी माहौल के बीच चुनाव प्रचार करने एक कार्यक्रम में जामनगर पहुंची केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारगिल में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन का पैर छूकर स्वागत किया.

Advertisement
Nirmala Sitaraman
  • November 28, 2017 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात में चुनावी माहौल के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरसल केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में जामनगर के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं. कार्यक्रम में कारगिल युद्द में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां भी शामिल हुई थीं. जैसे ही शहीद की मां जसीबहन कार्यक्रम में पहुंची रक्षा मंत्री कुर्सी से खड़ी हो गईं, इसके बाद आगे बढ़कर उन्होंने 68 वर्षीय जसीबहन के पैर छूकर उनका स्वागत किया. रक्षा मंत्री की शहीद की मां के पैर छूने के फोटो जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखी तो निर्मला सीतारमण की जमकर तारीफ की . एक यूजर ने तो लिखा कि “हम देश की रक्षामंत्री के इस जज्बे को सैल्यूट करते हैं”.

141 मीडियम रेजीमेंट के जवान रहे रमेश जोगल की मां के पैर छू रही केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. बता दें कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर पार्टी के दिग्गज नेता प्रदेश में बीजेपी के प्रचार प्रसार लगे हुए हैं. कपड़ा व सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जैसे पार्टी के बड़े नेताओं ने पिछले दिनों मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियां व दूसरे कार्यक्रमों में शिरकत की थी. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुजरात के जामनगर पहुंची थी. जहां उन्होंने कारगिल में शहीद जवान की मां का पैर छूकर स्वागत किया.

अगले महीने गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का पहला चरण 9 दिसंबर को होगा वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा. जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. 22 साल से गुजरात की सत्ता में शासित बीजेपी भी ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के चलते गुजरात में चार रैलियों में संबोधित किया था.

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस के अलावा AAP का भी समर्थन, केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें- ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में भाग लेने हैदराबाद पहुंची डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप

 

Tags

Advertisement