नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. सोमवार 25 फरवरी को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना के अध्यक्ष भारतीय दूतावास के साथ दो दिवसीय बैठक हो सकती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में पाकिस्तान के शह में पल रहे आतंकवाद को लेकर चर्चा की जा सकती है.
1. सरकारी सूत्र की मानें तो बैठक में दूतावास अधिकारियों को बेनकाब करने के लिए कहा जा सकता है. वहीं दो दिवसीय बैठक में रूस, अमेरिका और अन्य दोस्त देशों के साथ बातचीत की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं.
2. सत्रों की मानें तो पाकिस्तान के आतंकी संगठन की नापाक हरकत के बाद भारत उसे माफी देने के विचार में नहीं है. इसी वजह से भारत लगातार पाकिस्तान को विश्व स्तर पर बेनकाब कर रहा है.
3. दरअसल पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के शह पर पल रहे मोलाना मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी. लेकिन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने जंग में जवाब देने की गीदड़ भभकी देते हुए इस बात से इनकार कर दिया.
4. हालांकि हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर राजनायिक और आर्थिक शुरू कर दी. सबसे पहले पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया गया. इस दौरान अमेरिका, फ्रांस, इजरायल समेत कई मित्र देश भारत के पक्ष में नजर आए.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले के बाद कई बार अपने बयानों में इसका कड़ा जवाब देने की बात कह चुके हैं. पुलवामा हमले के बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है. शनिवार शाम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की है.
6. सूत्रों की मानें तो हमले से आक्रोशित भारत पाकिस्तान को इस हमले का जवाब देने की तैयारी में है. साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भी भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…