तमिलनाडु के महाबलीपुरम में डिफेंस एक्सपो 2018 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
महाबलीपुरम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में डिफेंस एक्सपो 2018 को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं महान चोला राजाओं की धरती पर आकर खुश हूं, जिन्होंने भारत की एेतिहासिक संस्कृति को व्यापार और शिक्षा के जरिए स्थापित किया. उन्होंने कहा, यह शानदार है कि 500 से ज्यादा भारतीय कंपनियां और 150 विदेशी कंपनियां यहां मौजूद हैं. इसके अलावा 40 से ज्यादा देशों ने अपने प्रतिनिधियों को यहां भेजा है. पीएम मोदी ने कहा, शांति के प्रति हमारा प्रतिबद्धता उनकी ही शक्तिशाली है, जिनती हमारी प्रतिबद्धता लोगों को देश को सुरक्षित रखने की है. इसके लिेए हम सेना को ताकतवर बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं, जिसमें एक रणनीतिक स्वतंत्र रक्षा औद्योगिक परिसर की स्थापना भी शामिल है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दो डिफेंस कॉरिडोर बनाने की योजना बना रहे हैं, एक तमिलनाडु में और एक उत्तर प्रदेश में. पीएम ने कहा, एक वक्त एेसा था जब रक्षा प्रक्रियाएं गलत नीतियों की शिकार हुआ करती थीं. हमने इस आलस का नुकसान देखा है, जिसका खामियाजा देश को ही भुगतना पड़ता है.
पीएम मोदी ने कहा, आपको याद होगा लड़ाकू विमानों की खरीद की प्रक्रिया जो किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची. हमने न सिर्फ अहम जरूरतों के लिए तुरंत एक्शन लिया, बल्कि 110 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए नई प्रक्रिया की शुरुआत भी की.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लड़ाकू विमानों से लेकर आधुनिक टैंकों का प्रदर्शन किया गया.
Demonstration of defense equipment being held at #DefenceExpo2018 in Mahabalipuram. #TamilNadu pic.twitter.com/e38FcLkKcf
— ANI (@ANI) April 12, 2018
LIVE: PM Shri @narendramodi at the inaugural function of Defence Expo 2018 in Mahabalipuram, Tamil Nadu. #PMatDefEx… https://t.co/FnjkNuIuu1
— BJP (@BJP4India) April 12, 2018
राखी सावंत के न्यू लुक का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने कहा ओपो फोन खरीदा क्या ?
उन्नाव रेप केस : BJP विधायक कुलदीप सेंगर सरेंडर किए बगैर लौटे, 3 डॉक्टर और 1 CO सस्पेंड