मानहानि केसः राहुल गांधी की अर्जी पर आज गुजरात हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, सेशंस कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

गांधीनगर। मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर आज यानी मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। इससे पहले सूरत की सेशंस कोर्ट ने कांग्रेस नेता को राहत न देते हुए उनकी सजा माफी की अर्जी को खारिज कर दिया। सेशंस कोर्ट ने सूरत कोर्ट के 2 साल की सजा वाले फैसले पर मुहर लगा […]

Advertisement
मानहानि केसः राहुल गांधी की अर्जी पर आज गुजरात हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, सेशंस कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

Vaibhav Mishra

  • May 2, 2023 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर आज यानी मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। इससे पहले सूरत की सेशंस कोर्ट ने कांग्रेस नेता को राहत न देते हुए उनकी सजा माफी की अर्जी को खारिज कर दिया। सेशंस कोर्ट ने सूरत कोर्ट के 2 साल की सजा वाले फैसले पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद राहुल गांधी के पास सिर्फ हाईकोर्ट में अपील करने का रास्ता बचा था। अब अगर गुजरात हाईकोर्ट से भी राहुल को राहत नहीं मिलती है तो वे सुप्रीम कोर्ट के पास जा सकते हैं।

सेशंस कोर्ट ने खारिज की याचिका

इससे पहले मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। एडिशनल सेशन कोर्ट जज आरपी मोगेरा ने एक लाइन में राहुल की याचिका खारिज की थी। कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट जाने का निर्णय लिया था। अब कांग्रेस नेता ने सूरत कोर्ट के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

मोदी सरनेम केस में मिली थी सजा

बता दें कि मोदी सरनेम वाले मामले में पिछले महीने 23 मार्च को कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद ही उन्हें 30 दिन की जमानत मिल गई थी। इसके बाद अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे।

जानें क्या है मानहानि का ये मामला

गौरतलब है कि साल 2019 में कर्नाटक के कोलार जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह समझ के परे है कि सभी मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते हैं। कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी और उनसे माफी की मांग की थी। लेकिन राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर सूरत पश्चिम से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

कर्नाटक में पिछले 3 साल से बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है- तुमकुरु में गरजे राहुल गांधी

Karnataka Election: अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement