Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Deepika Sara Drugs Probe: मैनेजर प्रियंका को सामने बिठाकर दीपिका से तो वीडियो एविडेंस दिखाकर सारा से एनसीबी की पूछताछ, सूत्रों के मुताबिक दीपिका ने ड्रग्स चैट कबूल की

Deepika Sara Drugs Probe: मैनेजर प्रियंका को सामने बिठाकर दीपिका से तो वीडियो एविडेंस दिखाकर सारा से एनसीबी की पूछताछ, सूत्रों के मुताबिक दीपिका ने ड्रग्स चैट कबूल की

Deepika Sara Drugs Probe: सूत्रों के मुताबिक दीपिका को एनसीबी के अधिकारियों ने उनके बारे में मिले सरकंसेंसेस और एल्वक्ट्रॉनिक एविडेंस दिखाए जिसे दीपिका की मैनेजर करिश्मा को भी पहले दिखाया गया था. दीपिका पादुकोण काफी ज्यादा नर्वस नजर आ रही है पूछताछ के दौरान खासकर करिश्मा के सामने एनसीबी की एक महिला अधिकारी भी पूछताछ के दौरान मौजूद हैं.

Advertisement
NCB Questioning to Deepika Padukone
  • September 26, 2020 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

मुंबई- सुशांत सिंह मौत के बाद से ड्रग्स मामले की पड़ताल का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. एक वॉट्सएप चैट ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मुश्किलें बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि दीपिका इस चैट में ड्रग्स से सबंधित बातें कर रही है. दीपिका के अलावा NCB एक्ट्रेस रकुल प्रीत और धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा दीपिका की मैनेजर करिश्मा से भी लगातार पूछताछ जारी है.

‘दीपिका ने ड्रग्स की डिमांड की थी’
सूत्रों के मुताबिक करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ में करिश्मा ने कई खुलासे किए हैं. करिश्मा ने NCB को एक वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में बताया है. इस ग्रुप में दीपिका समेत 3 लोग थे. साथ ही करिश्मा ने बताया कि ग्रुप की एडमिन दीपिका थीं. इस ग्रुप अधिकतर बातें ड्रग्स से सबंधित होती थी. NCB के इस पूछताछ में करिश्मा ने कबूल किया कि वायरल चैट 2017 की थी, जिसमें ग्रुप एडमिन दीपिका ने हैश की डिमांड की थी.

‘रिया ने मुझसे ड्रग्स मांगी थी’
NCB ने शुक्रवार के दिन रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक रकुल प्रीत ने NCB को बताया कि साल 2018 में रिया के साथ उनकी ड्रग्स चैट हुई थी. रकुल प्रीत ने आगे बताया कि रिया चैट में ड्रग्स मंगवा रही थी और वह ड्र्रग्स मेरे घर पर था. आपको बताते चलें कि ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज यानि शनिवार को पूछताछ की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक दीपिका को एनसीबी के अधिकारियों ने उनके बारे में मिले सरकंसेंसेस और एल्वक्ट्रॉनिक एविडेंस दिखाए जिसे दीपिका की मैनेजर करिश्मा को भी पहले दिखाया गया था. दीपिका पादुकोण काफी ज्यादा नर्वस नजर आ रही है पूछताछ के दौरान खासकर करिश्मा के सामने

-एनसीबी की एक महिला अधिकारी भी पूछताछ के दौरान मौजूद हैं. दूसरी तरफ Ncb ने सारा अली खान को पावना फार्म हाउस का वीडियो दिखाया जिसमें SSR और सारा ड्रग्स लेते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो दिखाकर उससे पूछताछ जारी है.

Deepika Padukone NCB Probe: एनसीबी से पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहना चाहते हैं रणवीर सिंह, कहा- कभी-कभी घबरा जाती हैं दीपिका

Bollywood Drugs Case: ड्रग्स मामले में 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण और 26 सितंबर को श्रद्धा कपूर और सारा अली खान की एनसीबी के सामने पेशी

https://www.youtube.com/watch?v=Wv8Diy1HVA0

Tags

Advertisement