Deepfake:कैसे करे डीपफेक वीडियो की पहचान, सरकार की तरफ से जारी किए गए तरीके

नई दिल्लीः हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो लोगों के लिए नए चुनौती बनकर उभरा है। अब तक कई लोग वीडियो का शिकार हो चुके है। जिसमें कई बड़े हस्ति भी शामिल है। जिसमें कैटरीना कैफ और रशमिका मंधाना की वीडियो काफी चर्चा में रही थी। अब केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से डीपफेक वीडियो […]

Advertisement
Deepfake:कैसे करे डीपफेक वीडियो की पहचान, सरकार की तरफ से जारी किए गए तरीके

Sachin Kumar

  • December 16, 2023 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो लोगों के लिए नए चुनौती बनकर उभरा है। अब तक कई लोग वीडियो का शिकार हो चुके है। जिसमें कई बड़े हस्ति भी शामिल है। जिसमें कैटरीना कैफ और रशमिका मंधाना की वीडियो काफी चर्चा में रही थी। अब केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से डीपफेक वीडियो पहचान करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिससे हम वीडियो की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते है वो तरीके

1) सबसे पहले बताया गया है कि डीपफेक वीडियो की पहचान करते समय त्वचा पर गौर करें। सबसे पहले चीक्स और फोरहेड को गौर से देखें कि कहीं रिंकल या फिर ज्यादा ही स्मूदनेस तो नजर नहीं आ रही हैं।

2) दूसरी बात जो गौर करने वाली है वह है शेडो और रिफ्लेक्शन, वीडियो में इस बात पर गौर कीजिए कि कहीं कोई अन-नेचुरल लाइटिंग तो नजर नहीं आ रही है।

3) डीपफेक वीडियो की पहचान करते वक्त तीसरी बात जो गौर करने वाली है वह है चेहरे का एक्सप्रेशन, वीडियो को ध्यान से देखिए कि वीडियो नेचुरल लग रही है या फिर एडिटेड ब्लर हैं।

4) जब भी आप डीपफेक वीडियो की पहचान करें तो चौथी बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि वीडियो में आंखों के ब्लिंक होने पर गौर करें, अगर वीडियो में आंखें ब्लिंक नहीं कर रही हैं तो ये भी डीपफेक वीडियो पहचानने का एक बड़ा हिंट हो सकता है।

5) पांचवी बात जो आपको वीडियो में नोटिस करनी है वो है लिप मूवमेंट। अगर वीडियो फेक है तो आपको अन-नेचुरल लिप मूवमेंट और लिप्स की आवाज के साथ तालमेल में कमी नजर आ सकती है।

Advertisement