September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Deep Fake: डीपफेक के प्रसार पर रोक लगाना इंटरनेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी, बोले- केंद्रीय मंत्री
Deep Fake: डीपफेक के प्रसार पर रोक लगाना इंटरनेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी, बोले- केंद्रीय मंत्री

Deep Fake: डीपफेक के प्रसार पर रोक लगाना इंटरनेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी, बोले- केंद्रीय मंत्री

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 27, 2023, 8:44 am IST

नई दिल्लीः केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले कि इंटरनेट सुरक्षा और डीपफेक के प्रसार को रोकना सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म की जिम्मेदारी है।राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि 24 नवंबर को हमने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों के साथ विस्तृत बैठक की थी। इसमें उन्हें यह साफ़ कर दिया गया था कि मौजूदा कानून के अधीन सुरक्षित इंटरनेट और डीपफेक के प्रसार को रोकने का दायित्व और जिम्मेदारी उन्हीं की है।

केंद्र ने की बैठक

केंद्र ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल से तैयार डीपफेक के बढ़ते मामलों को देखते और समझते हुए बैठक की थी और सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों को सलाह जारी की थी। राजीव ने रविवार को कहा कि 24 नवंबर को हमने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों के साथ विस्तृत बैठक की थी। इसमें उन्हें यह साफ़ कर दिया गया था कि मौजूदा कानून के तहत सुरक्षित इंटरनेट और डीपफेक के प्रसार को रोकने का दायित्व और जिम्मेदारी उन्हीं की है। इन्हें भारतीय कानून के मुताबिक अपनी सामग्री को नियंत्रण करना होगा।

उन्होंने कहा कि डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने पर हम सभी जरूरी कदम लेंगे। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म को मिले सुरक्षित हार्बर को वापस लेने के साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना भी सूचि में शामिल होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन