नई दिल्ली। आज से साल का आखरी महीना शुरू हो गया है। हर महीने की तरह इस महीने भी पहली तारीख के कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं और कई नए फैसले भी लिए जाएंगे। हालांकि, इस बार गैस कंपनियों ने ना तो लोगों को राहत दी है और ना ही उन पर कोई बोझ बढ़ाया है।
बता दें, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं आए है। इससे पहले 1 नवंबर को देशभर में व्यापारिक एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत में भारी कटौती की गई थी। इसके अधीन 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया था। इन सभी बदलावों के अलावा आज से आरबीआई का Digital Rupee रिटेल यूज के लिए लॉन्च होने जा रहा है।
हर महीने की तरह इस महीने के शुरू होने के साथ ही कई बड़े बदलाव होंगे जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे और आपके जीवन में कई बदलाव लेके आएंगे। इन बदलावों में CNG और LPG की कीमतों में संभावित बदलाव व पेंशन सम्बंधी बदलाव शामिल हो सकते है। इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव लाए गए है।
आज यानी एक दिसम्बर 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक रिटेल के लिए डिजिटल रुपया लॉन्च करने जा रहा है। इससे भुगतान का तरीक़ा बदल जाएगा, अब जेब में कैश लेने की ज़रूरत कम हो जाएगी। रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए ये पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा, इस दौरान E-Rupee के डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी और उसे मार्किट में लाया जाएगा।
आज से ATM से भी कॅश निकालने के तरीके में बदलाव देखने को मिल सकता है। ATM से कैश निकालते समय होने वाली धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए पंजाब नेशनल बैंक महीने की शुरुआत में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है। इस नए बदलाव के तहत आपको आपके मोबाइल फ़ोन की ज़रूरत होगी। आपका ATM कार्ड जैसे ही मशीन के अंदर जाएगा आपके फ़ोन पर ओटीपी आएगा और आपको वह एटीएम के कॉलम में दर्ज करना पड़ेगा, उसके बाद ही आप कैश ले सकते हो।
1 दिसम्बर के बाद जो भी गाडी ले रहे है उनको बड़ा झटका लगने वाला है। Hero Motocorp ने अपने टू-व्हीलर के दाम में 1, 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है और इसके बाद हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां महंगी होने वाली है। बता दे, सभी मॉडल्स के दाम में अलग-अलग बढ़ोतरी की जाएगी। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो 1 दिसम्बर से हुए बदलावों में बीमा कंपनियों ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से जुड़े चार्ज में भी मामूली बढ़ोतरी की जाएगी।
इस महीने में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई ज़रूरी काम हैं, तो फिर रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाए और वहां बैंक बंद हो। बता दें दिसम्बर में 13 दिन बैंक में काम काज नहीं होगा। ये छुटियां विभिन्न राज्यों के हिसाब से बांटी जाएंगी। इसलिए बैंक में जाने का प्लान बनाने से पहले RBI की हॉलिडे लिस्ट देख ले।
जैसे कि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ठंड ने अपना असर दिखाना चालू कर दिया है। ठंड के मौसम में कोहरा बढ़ने की स्थिति की वज़ह से कई ट्रेन के टाइम-टेबल में बदलाव किए जाएंगे है। वही दूसरी तरफ़ अगर स्थिति अगर और बिगड़ती है तो ट्रेंस को बंद करने का फ़ैसला भी लिया जा सकता है। ऐसे में ट्रेन में सफ़र करने से पहले पूरी जानकारी लेकर घर से निकले।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…