सड़क पर दौड़ती मौतें… रात में नहीं, इस वक़्त होते हैं सबसे ज़्यादा सड़क हादसे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नए साल का आगाज़ वाकई काफी मायूसी से भरा हुआ. नए साल के मौके पर दिल्ली में एक के बाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस समय जो मामला सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है वह है दिल्ली का कंझावला-सुल्तानपुरी कांड। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है […]

Advertisement
सड़क पर दौड़ती मौतें… रात में नहीं, इस वक़्त होते हैं सबसे ज़्यादा सड़क हादसे

Amisha Singh

  • January 3, 2023 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नए साल का आगाज़ वाकई काफी मायूसी से भरा हुआ. नए साल के मौके पर दिल्ली में एक के बाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस समय जो मामला सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है वह है दिल्ली का कंझावला-सुल्तानपुरी कांड। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि सड़क पर दौड़ती इन मौतों से कैसे बचा जा सकता है?

 

• कब होते हैं सड़क हादसे

यूँ तो सड़क हादसों को देखकर सब के मन में एक ही सवाल उठता है कि ज़्यादातर सड़क हादसे रात में होते होंगे। क्योंकि इस वक़्त सभी लोग तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चलाते हैं. कई मर्तबा रात में सड़कों पर हादसों का शिकार हुआ गाड़ियां भी देखने को मिल जाती है. लेकिन क्या वाकई सबसे ज्यादा हादसे रात शुरू होते ही होते हैं या फिर इन हादसों की हकीकत क्या है? इस बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

 

• इस वक़्त सबसे ज्यादा टक्कर

 

आंकड़ों के हवाले से आपको बता दें, कि देश में यातायात के लिहाज़ से सबसे खतरनाक समय दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच दर्ज किया गया है. जी हाँ, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि शाम के घंटे, खासतौर से शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच तीन घंटे के वक्फे के बीच सबसे ज़्यादा हादसे देखे गए हैं.

 

• शाम 6 बजे और रात 9 बजे का वक़्त

 

साल 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक शाम 6 बजे और रात 9 बजे के बीच के वक़्त सड़क हादसों की ज्यादा तादाद दर्ज की गई, जो देश भर में होने वाले कुल हादसों का 20.7 फीसदी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिन में दूसरा सबसे ज़्यादा खतरनाक वक़्त दोपहर 3 और शाम के 6 बजे के बीच था, जो सड़क हादसों का 17.8 फीसदी हिस्सा था.

 

• 2021 में कुल 40,305 सड़क हादसे

आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर और शाम का वक़्त सड़क पर सफ़र करने के लिहाज़ से सबसे ज़्यादा खतरनाक वक्त है. वहीं बता दें, रात के 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के वक़्त में सबसे कम सड़क हादसे देखे गए हैं. साल 2021 में मुलकभर में कुल 4,12,432 सड़क हादसे हुए और ज़्यादातर हादसे (20.7%) शाम 6 बजे और रात 9 बजे के बीच हुए हैं.

 

• ये महीना सबसे ज़्यादा खतरनाक

बता दें, जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा सड़क हादसे दर्ज किए गए वहीं इसके बाद दिसंबर, नवंबर और अक्टूबर का महिला खतरनाक है. जानकारी के मुताबिक, जनवरी के महीने में कुल 40,305 सड़क हादसे दर्ज किये गए. जिनमें कुल 14,575 लोग मारे गए हैं.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement