बिहार में सीट शेयरिंग पर डील डन, कांग्रेस इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली। बिहार में आखिरकार इंडिया अलायंस के बीच सीट बंटवारे को लेकर फंसा हुआ पेच सुलझ गया है। पिछले कई दिनों से दोनों पार्‌टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच बुधवार को सीट शेयरिंग फाइनल हो गई। बता दें कि बिहार में कांग्रेस को मिलने वाली 8 सीटों पर सहमति बन गई तथा एक और सीट पर चर्चा चल रही है। यानी कांग्रेस को कुल 9 सीटें देने पर सहमति बनी है।

इन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

बिहार की जो 8 सीटें कांग्रेस के कोटे में दी गई हैं, उनमें कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुज्जफरपुर, बेतिया, समस्तीपुर, पटना साहिब तथा सासाराम शामिल है। इन सीटों के अलावा शिवहर या महराजगंज में से कोई एक और सीट कांग्रेस को मिल सकती है। इसी के साथ इंडिया अलायंस में सीटें तय हो गई हैं।

पूर्णिया से नहीं लड़ेगी कांग्रेस

उधर पप्पू यादव की पार्टी जनअधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय होने के बाद कांग्रेस तथा आरजेडी के बीच पूर्णिया को लेकर मामला फंसा हुआ था। आरजेडी ये सीट कांग्रेस को नहीं देना चाहती थी। वहीं पप्पू यादव इस सीट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि बुधवार को हुई मीटिंग के बाद पूर्णिया की सीट पर जेडीयू छोड़कर आई बीमा भारती को लड़ाने का निर्णय किया गया।

Tags

hindi newsIndia AllianceIndia News In Hindiindia news inkhabarinkhabarlatest news
विज्ञापन