Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन में फैल रहा जानलेवा वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई बैठक, अलर्ट में आई सरकार

चीन में फैल रहा जानलेवा वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई बैठक, अलर्ट में आई सरकार

चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई और कहा कि चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. मंत्रालय ने बताया कि देश में HMPV से निपटने के लिए पूरी तैयारी है।

Advertisement
HMPV virus, China, Health Ministry. indian gvernement
  • January 5, 2025 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई और कहा कि चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से भी वायरस की जानकारी के लिए प्रमाणित डेटा मांगा गया है।

वायरस के मामलों में वृद्धि

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि फिलहाल किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है। यह वायरस मौसमी बदलाव के कारण सामान्य संक्रमण का हिस्सा है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि चीन में मौजूदा स्थिति असामान्य नहीं है और इस मौसम में इन्फ्लूएंजा, आरएसवी और HMPV जैसे वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जाती है।

WHO

स्वास्थ्य सेवाएं तैयार

मंत्रालय ने बताया कि देश में HMPV से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को इस वायरस की जांच के लिए लैब्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रमुख अस्पतालों के अधिकारियों से बात की गई है, जिन्होंने सामान्य मौसमी बदलावों के अलावा किसी असामान्य स्थिति से इनकार किया है।

डॉक्टर गोयल ने क्या कहा

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधिकारी डॉक्टर अतुल गोयल ने भी कहा कि चीन में स्थिति सामान्य है और भारत में डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि यह वायरस मुख्य रूप से सामान्य जुकाम का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी होती है, लेकिन हमारे अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह तैयार हैं।

इसके अलावा डॉक्टर गोयल ने बताया कि HMPV वायरस हवा के माध्यम से फैल सकता है। इसलिए, आम नागरिकों को सावधानी बरतने और सर्दी-ज़ुकाम से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह स्थिति सामान्य है और इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वस्त किया है कि देश में किसी भी स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन और तैयारी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, नहीं थम रहा प्रदूषण, AQI फिर पहुंचा 400 पार

Tags

Advertisement